रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक तरफ का ढांचा ढह गया। हादसे में किसी के हताहत होने का खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा टूटने की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन टीम ने आर.सी.सी. कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान टीम ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन टीम ने घटना स्थल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें कोई भी जन हानि नहीं हुई है।







