देहरादून। ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी पर्व को लेकर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल और कुमाऊं रेंज सहित सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। एडीजी ने पर्व के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर सी.एल.जी. और पीस कमेटी की बैठकें तुरंत आयोजित करने तथा जुलूसों को परंपरागत मार्गों से ही निकालने पर बल दिया गया।

भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात योजना बनाने और आतिशबाजी से सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था न होने देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। समीक्षा बैठक में लंबित विवेचनाओं को लेकर एडीजी ने स्पष्ट कहा कि हर विलंब पीड़ित को न्याय से वंचित करता है, इसलिए सभी मामलों का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाए। जिलों के पुलिस प्रमुखों को लंबित विवेचनाओं की व्यक्तिगत निगरानी कर प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जिलाधिकारियों से समन्वय कर कार्यवाही तुरंत पूरी करने को कहा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि विवेचना में शिथिलता या लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।













