हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज नगर निगम हल्द्वानी ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। महापौर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता और पार्षदों की मौजूदगी में निगम की टीम ने स्वच्छता रथ को रवाना किया, जो शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेगा।
इस रथ के जरिए नागरिकों को न केवल स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जाएगा, बल्कि पर्यावरण संतुलन और धरा को सुरक्षित रखने का संदेश भी दिया जाएगा।अभियान को रोचक बनाने के लिए जगह-जगह लोगों से स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे तथा सही उत्तर देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत किया जाएगा।नगर निगम ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर तक शहरभर में विभिन्न स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, जिनका उद्देश्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ हल्द्वानी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।






