हल्द्वानी। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने भारी बरसात में हुए जल भराव वाले स्थान का स्थल निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कई जगह जल निकासी के लिए जेसीबी लगाकर काम शुरू करवाया। बुधवार सुबह से हुई मूसलाधार बरसात की वजह से हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों व लालकुआं क्षेत्र में कई स्थानों पर जल भराव हुआ। उपजिलाधिकारी ने टीम के साथ प्रेमपुर लोसग्यानी में नहर पर अतिक्रमण हटवाया, हिम्मत पुर बैजनाथ में भी जलभराव का निरीक्षण किया। इसके अलावा मोती नगर के पास जमरानी के फीडर नहर सुचारू करवाया, बरसात में ओवरफ्लो होने वाली मंडी से लेकर तीनपानी तक नहर की सफाई भी करवाई और आंवला चौकी में हुई जल भराव को NHAI की मदद से डायवर्ट किया गया।

उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अधिकारियों को बरसात के मध्य नजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। लालकुआं के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव में तहसीलदार लालकुआं और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जल भराव के लिए निकासी की व्यवस्था को सुचारू किया। इसके अलावा कई परिवारों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही तात्कालिक नुकसान का आकलन कर राहत राशि भी वितरित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इधर हल्द्वानी के वेलेजली लॉज कंपाउंड में सड़क धसने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियंता के साथ निरीक्षण कर सड़क कार्य सुचारू कराया। बता दे मूसलाधार बरसात के चलते वेलेजली लॉज कंपाउंड में जल निगम द्वारा सिविल लाइन बिछाने के कार्य के चलते सड़क धसने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने जल निगम के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर निरीक्षण किया और जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क को सुचारू करने के निर्देश देते हुए। सड़क सुचारु करने के लिए कार्य प्रारंभ करवाया।