- एसएसपी ने जारी किए आदेश, तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
नैनीताल। जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस में महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (आईपीएस) ने पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस आदेश के तहत सुमित पांडे को भवाली/ऑपरेशन से रामनगर/ऑपरेशन की कमान सौंपी गई है, जबकि प्रमोद कुमार शाह को नैनीताल/पुलिस कार्यालय से भवाली/पुलिस कार्यालय भेजा गया है। वहीं, महेश जोशी को एसएसपी कार्यालय से नैनीताल/पुलिस लाइन की जिम्मेदारी दी गई है।
