हल्द्वानी। राज्य सरकार ने नर्सिंग अधिकारी के पद हेतु तीन हज़ार पद निकाले हैं। संविदा बेरोज़गार नर्स महासंघ ने सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी परिसर में राज्य सरकार के फैसला का स्वगत करते हुए मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी ज़ाहिर की और आभार व्यक्त किया। महासंघ की नर्स का कहना है कि सरकार ने 12 वर्षों बाद पोस्ट निकाली हैं, जिसमें से 1564 पोस्टों पर जल्द ही। रिज़ल्ट जारी किया जाएगा, जबकि 1400 पोस्ट भी राज्य केबिनेट बैठक में पास हो गए हैं।
महासंघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हेमा आर्या, दीपिका साहू, निशा जोशी, बाज्यांती, कविता
अंजलि, विमला, प्रीति, मोनिका, विनोद, पूजा सहित अन्य नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहे।






