हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के प्रदेश द्वार हल्द्वानी में बीते कुछ समय देश एवं विदेश भर के चर्चित फैशन ब्रांड अपने-अपने स्टोर खोल रहे हैं। इसी क्रम में एक मल्टी फैशन ब्रांड स्टोर ‘वेस्टियरी’ की एक शाखा नैनीताल रोड विंटेज हाई स्ट्रीट में खुली है। बता दें कि रविवार को स्टोर स्वामी विपुल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया एवं इंस्प्रेश स्कूल प्रिंसिपल गीतिका बल्यूटिया ने संयुक्त रूप से ‘वेस्टियरी’ स्टोर का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।
स्टोर स्वामी विपुल अग्रवाल ने बताया कि ‘वेस्टियरी’ पहला मल्टी ब्रांड फ़ैमिली फ़ैशन स्टोर अब हल्दवानी में है, जिसमें शहर में पहली बार कई ब्रांड शामिल हैं, जैसे लामार्टिना, गैस, रेयर रैबिट, रेयरिज़्म, सेलियो, एंजल एंड रॉकेट्स, साल्ट अटायर और बीइंग ह्यूमन आदि। उन्होंने बताया नवजात से लेकर छोटे बच्चों तक और किशोरों से लेकर कामकाजी चैंपियनों तक पूरे परिवार के लिए खरीदारी का अनुभव एक ही छत के नीचे लाना।
स्टोर मालिक का कहना है कि हम बीबा जैसे ब्रांडों और बेड लिनेन, दोहर और प्रीमियम बेड कवर सेट के अच्छे संग्रह के साथ गृह निर्माताओं की जरूरतों को भी पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कुल मिलाकर हम अपने देवभूमि के हल्द्वानी में राजधानी जैसा ग्राहक अनुभव लाने का प्रयास कर रहे हैं और हम अपनी सेवाओं को सर्वोत्तम स्तर पर रखने के लिए बहुत प्रतिबद्ध हैं।







