हल्द्वानी। बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अगुवाई में टीम ने शहर के सरकारी कार्यालयोें और अन्य स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया और अनियमित्ता मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी किया है। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट करने और जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 1 काठगोदाम के रोडवेज के गोदाम में रखे टायरों में डेंगू का लार्वा मिले पर उन्हें नोटिस जारी कर और चालानी कार्रवाई की गई।


साथ ही पुराने आरटीओ कार्यालय में डेंगू का लार्वा पाये जाने पर भी उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में कूलरों, एसी और गमलोें की जांच कर उनमें लार्वा को न पनपने दें। इधर टीम ने काठगोदाम रेलवे आवासीय कालोनी में डेंगू का लार्वा पाये जाने पर स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम को नोटिस जारी किया। विदित हो कि रेलवे कालोनी काठगोदाम में एक महिला की डेंगू से मौत हो चुकी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने नोटिस में आवासीय कालोनी में लार्वा को नष्ट करने के लिए छिड़काव करने के निर्देश दिए गये हैं।