हल्द्वानी। गर्मियों में नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। वीकेंड पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा और मार्गदर्शन देने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर विभिन्न प्रवेश स्थलों और पार्किंग स्थलों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी शुक्रवार 25 अप्रैल से ही अपने-अपने तैनाती स्थलों पर पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन शुरू कर चुके हैं।नगर निगम सभागार में इस संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वीकेंड व्यवस्था की रूपरेखा और जिम्मेदारियां स्पष्ट की गईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान ने बताया कि हल्द्वानी की ओर से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्क कराया जाएगा, जहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। वहीं कालाढूंगी रूट से आने वाले वाहनों की पार्किंग नारायण नगर में की जाएगी और नैनीताल शहर की पार्किंग में जगह उपलब्ध होने पर ही उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रूसी बाईपास और नारायण नगर पार्किंग स्थलों पर रोस्टर के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

पर्यटकों को नगर की आंतरिक पार्किंग की स्थिति से अवगत कराना और उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नगर तक पहुंचाना तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तैनात नोडल अधिकारी पर्यटकों के साथ विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की सकारात्मक छवि बने। साथ ही सभी अधिकारियों से स्थानीय निवासियों, होटल व्यवसायियों, व्यापार मंडल आदि से समन्वय बनाए रखने को कहा गया है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारियों में भवाली और कैंचीधाम मार्ग के लिए जिला पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, भीमताल के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, नैनीताल नगर के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, जबकि हल्द्वानी-रानीबाग-ज्योलीकोट मार्ग के लिए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को नामित किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।