
हल्द्वानी। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखंड के हल्द्वानी में जल्द ही जैव विविधता से भरपूर (बायोडायवर्सिटी) पार्क का निर्माण किया जायेगा। पार्क के लिये भूमि हस्तांतरण में कोई तकनीकी दिक्कत पेश नहीं आ रही है। भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी जैसे शहर में एक भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है। इसलिये पर्यटकों की सुविधा के लिये केन्द्र सरकार की ओर से वन भूमि पर एक बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।


इसके लिये 42 हेक्टेअर वन भूमि चिन्हित कर ली गयी है। भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि भूमि के हस्तांतरण में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है। जल्द ही भूमि का प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इसके तत्काल बाद पार्क का निर्माण शुरू हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे चरण में 300 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर बनाया जायेगा। जिसमें अनेक प्रजाति के जानवर होंगे।