हल्द्वानी। नैनीताल जिले में महिला सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। इसी संकल्प के तहत लालकुआं पुलिस ने सरेराह छेड़छाड़ की घटना के आरोपियों को सिर्फ दो घंटे में गिरफ्तार कर एक बार फिर त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। दरअसल, लालकुआं निवासी एक महिला ने थाना लालकुआं में तहरीर दी कि 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। इस दौरान किच्छा की ओर से आ रही UK06AD-0011 नंबर की स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हनुमान मंदिर के पास रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिर्फ दो घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मनचलो की पहचान चंदन आर्या (21), अनिल कुमार आर्या (26) और विनोद आर्या (30), सभी निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस टीम के त्वरित एक्शन की सराहना करते हुए ₹500 नगद पुरस्कार की घोषणा की है।









