रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में कार्बेट पार्क से सटे ढेला नाले में शुक्रवार को अचानक आए बहुत तेज पानी की चपेट में पर्यटकों की एक कार आ गयी और तेज बहाव में कार के बह जाने से तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है। एक कार ढेला नाले में पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गयी और रपट कर नाले से नीचे गिर गयी। कार में 10 लोग सवार थे। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि रामनगर की कार्बेट कालोनी निवासी नाजिया (20) घायल हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में पवन जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब, संगीता तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली, कविता निवासी गुरु अंगदेव कालोनी राजपुरा पटियाला, पिंकी कुमारी उर्फ सकीना निवासी 502बी आमैक्श फारेस्ट स्पा सैक्टर 93बी नोएडा, अमनदीप सिंह निवासी चालान पट्टी, भवानीगढ़, संगरूर ,जानवी उर्फ सपना C/0 बलविन्दर सिंह निवासी इन्द्रपुरा पटियाला, हीना निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउन्डेशन सुभाष विहार, भजनपुरा, दिल्ली, आशिया निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर, इकबाल निवासी पटियाला शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पकंज भट्ट के अनुसार दुर्घटना की सूचना किसी अनजान व्यक्ति द्वारा 112 नंबर पर दी गयी और रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी, मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि सभी लोग ढेला कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट में ठहरे थे और पांच बजे सुबह वापस लौट रहे थे। मृतकों का पंचनामा रामनगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया ,इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी भी घटना स्थल पर मौजूद और राहत व बचाव कार्य चलाया।