देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एक सटीक सूचना पर थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत, ब्राह्मण वाला गांव स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 09 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन दुबई से संचालित हो रहा था। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
अभियुक्त के खातो में करोडो रुपये के ट्रान्जैक्शन होने की पुलिस को जानकारी मिली है। एसएसपी सिंह के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तो से अपना नाम सिराज मेमन दुर्ग, छत्तीसगढ़, सौरभ, जिला चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी कोरबा,छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता थाना करोड़, मध्य प्रदेश,सोनू कुमार औरंगाबाद, बिहार,मोनू जनपद सरगुजा, छत्तीसगढ़, विकास कुमार जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार, शिवम जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़,और शत्रुघ्न कुमार जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार,बताया।