संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नैनीताल के पूर्व जिलाधिकारी, मेलाधिकारी एवं कुमाऊँ के नवनियुक्त कमिश्नर दीपक रावत पदभार ग्रहण करने बाद आज हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ वह स्थानीय पत्रकार बंधुओ से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध कराना जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा हो सके और उनको वाजिब दाम भी मिल सके। साथ ही उन्होंने कुमाऊँ के समस्त अधिनीस्थो से उम्मीद की, कि जनता के काम प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें, जिससे कि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना ना हो। उन्होंने बताया कि वह हर शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता की समस्याएं सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पत्रकार बंधुओ द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण की ओर दिलाया गया, तो उनके द्वारा कहा गया कि नियोजित तरीके से अतिक्रमण पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा समय-समय पर ग्राउंड जीरो पर उतरकर भी निरीक्षण किया जाता रहेगा कि जनता को कोई समस्या ना हो और अधिकारी अपना काम सुचारू रूप से करते रहें। वही यातायात से संबंधित समस्या को उनके संज्ञान में लाया गया कि हल्द्वानी में शॉपिंग मॉल तो बन गए हैं लेकिन उनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है, तथा पार्किंग की जगह पर शॉपिंग मॉल स्वामियों के द्वारा दुकानें बना दी हैं। जिसपर कमिश्नर रावत ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर उचित निस्तारण की जाएगा, जिससे की यातायात की कोई समस्या शहर में ना हो।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें