देहरादून। नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज देहरादून का पदभार संभालते ही प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लिया और कचहरी परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय और प्रोटोकॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पटल के कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाए। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि उनके कार्यकाल में लैंड फ्रॉड के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसमें संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को लागू किया जाएगा और इसके लिए संबंधित विभागों से सख्त सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने की बात भी कही। पेंशनरों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने कोषागार अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पेंशनधारकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेंद्र सिंह, नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।