हल्द्वानी। उत्तराखंड की राजनीति में आजकल आम पार्टी की बड़ी चर्चाएं है। त्रिवेन्द्र रावत की आम पार्टी में जहां हरीश रावत आम के रसीले फलों का आनन्द लेने में व्यस्त रहे, वहीं हल्द्वानी में भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव और समाजसेवी कौस्तुबानंद जोशी की आम पार्टी भी चर्चाओं का केन्द्र रही। नैनीताल रोड स्थित एक वैंक्वेट हाल में कौस्तुबानंद जोशी की आम पार्टी में शहर के सियासतदां और मीडियाकर्मियों से लेकर अन्य आदमियों की मौजूदगी भी चर्चाओं का केन्द्र रही। इस दौरान लोग रसीले आमों का आनन्द लेते हुए सियासी चर्चाओं में भी मशगूल दिखाई दिये। हालाकि इस पार्टी के दौरान किसी भी नेता की भावभंगिमा से ऐसा तो नजर नहीं आया कि वे आने वाले दिनों में किसी पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं, लेकिन अन्दरखाने जानकार मान रहे हैं कि यह आने वाले दिनों में किसी अहम पद के लिए चुनावो में प्रतिभाग करने की तैयारी का भी एक हिस्सा हो सकता है।
इधर सियासत में ये चर्चाएं भी हैं कि हल्द्वानी में मेयर पद के चुनावों में भाजपा नेता कौस्तुबानंद भी अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। विदित हो कि कार्यक्रम का आयोजन शुभ मंगलम सोशल एंड वैलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। वही बता दें कि कार्यक्रम के आयोजक कौस्तुबानंद जोशी वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव हैं। उन्होंने बताया कि हरेले पर्व के परंपराओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी में भाजपा नेता सहित कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। कौस्तुबानंद ने बताया कि यह जन मिलन कार्यक्रम है। मीडिया द्वारा पूछे गए उनके राजनीतिक भविष्य की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं, लेकिन यह आमजन खास कार्यक्रम गैर राजनीतिक है।
आम खास पार्टी में दसेरी, चौसा और लंगड़ा आम का आनंद लेने के लिए नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, भुवन भट्ट, जिला महामंत्री रंजन बरगली, दायित्वधारी दीपक मेहरा, प्रवक्ता धु्रव रौतेला, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, जितेंद्र मेहता, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, विजय बिष्ट, शंकर कोरंगा, विजय मनराल, दिनेश खुलवे, दीपक जोशी, दिग्विजय भट्ट, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।