पिथौरागढ़। धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर नेपाली युवक नवीन धामी निवासी दल्सेलेखान मार्मा जिला दार्चुला नेपाल से पकड़े गए 22 लाख रुपयों के मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है। नेपाली युवक एसबीआई की मुवानी शाखा से रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में था। विदित हो कि गुरूवार सुबह एसएसबी ने नेपाल जाने के लिए झूलापुल पर आए एक युवक से दो बाक्स में रखे 22 लाख 45 हजार रुपये की रकम पकड़ी थी।
एसएसबी ने युवक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद उसे बरामद रूपये और मोबाइल के साथ थाना धारचूला पुलिस को सौंप दिया गया। एसपी रेखा यादव ने टीम बनाकर इस मामले में जांच की तो युवक ने इन पैसों को स्टेट बैंक आफ इण्डिया के मुवानी शाखा से चोरी कर लाने की बात कही। इस संबंध में बैंक प्रबंधन द्वारा थल में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धारचुला विजेन्द्र शाह, थानाध्यक्ष थल अम्बी राम, थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे, प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे, प्रदीप कुमार, मेघा शर्मा, कमल तुलेरा आदि मौजूद थे।