देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए देशभर में सक्रिय गिरोह के सरगना नवीन बंसल को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के नाम और पैकिंग का इस्तेमाल कर नकली दवाइयों को उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान समेत कई राज्यों में बेच रहा था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत पहले देहरादून से संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जो आरोपी नवीन के लिए नकली लेबल, क्यूआर कोड और आउटर बॉक्स छापता था। पूछताछ में संतोष ने “अक्षय” नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख किया, जिसकी पहचान बाद में नवीन बंसल के रूप में हुई।
तकनीकी विश्लेषण और मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर एसटीएफ टीम ने नवीन बंसल को भिवाड़ी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सेलाकुई, बद्दी और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से नकली दवाइयां तैयार कराकर उन्हें असली नामों के साथ बाजार में उतारता था, जिससे उसे टैक्स की चोरी और भारी मुनाफा मिलता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में भी नकली दवा फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज है। एसटीएफ अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और कंपनियों की पहचान में जुटी है। नकली दवाइयों के खिलाफ यह कार्रवाई सार्वजनिक स्वास्थ्य और उपभोक्ता सुरक्षा की दिशा में उत्तराखंड पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।







