हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी स्थित विकास भवन सभागार में नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक विशाल मिश्रा ने नगर निगम, नगर पंचायत, स्थानीय नगर निकाय और पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर और आसपास के नगर निकाय क्षेत्रों में सेप्टिक निस्तारण वाहनों में जी.पी.एस. अनिवार्य लगाने और सभी प्राइवेट वाहनों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
श्री मिश्रा ने लम्बित एस.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रस्तावों को जिला गंगा समिति के माध्यम से राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को जल्द भेजने और भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी नगर निकायों में प्रतिदिन ठोस अपशिष्ट का निस्तारण करने तथा लगेसी वेस्ट को शीघ्र हटाने पर भी जोर दिया। बैठक के बाद कार्यक्रम निदेशक ने राजपुरा नाला, गलूचा नाला सहित अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली कि नालों को इंटरसेप्ट करने के प्रस्ताव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को भेजे जा चुके हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य गंगा और इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना है।






