हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में मोबाइल एप्प (साईबर सैल) निरीक्षक प्रभारी हेमचन्द्र पन्त के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर, म०कानि पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी से जून तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौड के माध्यम से सर्विलांस में लगाये गए।
जिसके बाद जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल- 269 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनिया के 269 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 46,35000/- है। इधर फरियादियों ने अपना मोबाइल फोन पाकर एसएसपी नैनीताल और नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया और मिष्ठान वितरित किया।