रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इन दिनों सभी जगह साइबर अपराध का बोल बाला हैं। जिसमे साइबर अपराधी लोगो को ठगने से बाज़ ही नही आ रहे हैं।
वही नैनीताल पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई हैं, जिसमे पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वहां तीनो शातिर अपराधी साइबर अपराध की घटनाओ को अंजाम तक पहुंचने में काफी माहिर थे।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस साइबर अपराधियों को दक्षिण पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साथ ही साइबर अपराधियों के नाम मोहम्मद आदिल, सरफराज आलम और फैजल खान बताया जा रहा है।
पुलिस ने साइबर अपराधियों के कब्ज़े से साइबर अपराध में प्रयुक्त 6 कीपैड मोबाइल फोन, 15 हज़ार की नकदी, नोटपैड, रजिस्टर, इंश्योरेंस कस्टमर व हजारों की संख्या में नंबर और अलग-अलग खातों की एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा बताया गया कि वादी द्वारा अंकित कराया गया कि उनके पिता के भारतीय एक्सा इन्श्योरेंस कीमती 12 लाख की परिपक्वता अवधि माह जनवरी 2021 में पूर्ण हो चुकी थी, तो उनके पिता प्रीतम सिंह द्वारा गूगल के माध्यम से संबंधित इन्श्योरेंस कम्पनी का मोबाईल न0 सर्च कर उस पर काल किया गया।
जिस पर दीपक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वार्ता कर अपने आईआरडीए के सीनियर बता कर मामले के अन्य अभियुक्त तथा कथित आईआरडीए डायरेक्टर , टीएस नायक, राकेश लोखण्डे आदि बनकर अलग–अलग नम्बरों से वार्ता कर इन्श्योरेंस धनराशि रिफण्ड किये जाने के एवज में हाई कॉस्टली की चार्ज की मांग की गयी।
वही इसी दौरान माह अप्रेल में वादी के पिता की मृत्यु हो गयी तो उनके पुत्र राहुल शर्मा द्वारा भी उक्त नम्बरों से वार्ता कर उनके झांसे में आकर करीब 6 लाख रू0 की धनराशि अलग–अलग खातों (फैजल खान , रितेश कुमार , अंजूबी हरबलानी ) में अपने एसडीएफसी खाते से ट्रान्सफर कर दी गयी जब वादी को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो रही है तो उनके द्वारा थाना हल्द्वानी में दि0 08/07/21 को मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया।
उक्त अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के सुपुर्द की गयी, जिनके द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियोग में प्रयोग किये गया मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर अभियुक्तगणों को लक्ष्मी नगर दिल्ली मैट्रो स्टेशन के पास डी ब्लाक स्थित बिल्डिंग डी – 125 /ए की तीसरी मंजिल से विगत दिनांक 04 अगस्त 2021 को समय 23.40 बजे मय ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल एवं ठगी से प्राप्त नगदी कुल 15800/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त मामले में अन्य अभियुक्तगण फिरोज खान नि0 गांधीनगर दिल्ली एवं आदर्शकुमार शुक्ला नि0 उपरोक्त को वांछित किया गया।
इस मामले में जिन खातों (रितेश कुमार एव अंजूबी हरबलानी) पैसा ट्रान्सफर हुआ है उनकी भी जांच करायी जा रही है।
साथ ही जो इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल अभियुक्तगणों से प्राप्त हुई है व किस माध्यम से एवं कैसे इनको प्राप्त हुई, इस संबंध में संबंधित कम्पनियों से भी पूछताछ करायी जायेगी।
अभियुक्तगणों द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा यूपी, पंजाब , हरियाणा आदि में भी ठगी की गयी है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है । अभियुक्तगणों को न्यान्यायालय के संमक्ष पेश कराया जायेगा।
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल महोदय पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रुपये देने की घोषण की।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौर, एचसीपी दीपक अरोरा एसओजी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह एसओजी, कॉन्स्टेबल भानु प्रताप एसओजी, कॉन्स्टेबल सुंदर रौतेला हल्द्वानी शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें