हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से सेनानायक 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर उधम सिंह नगर के पद पर स्थानांतरण होने पर आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी का जनपद नैनीताल पुलिस के द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी गणों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कुशल नेतृत्व में उनके टीम वर्क, कार्य के प्रति पारदर्शिता सहित विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्यपूर्वक कार्य करने की क्षमता एवं जनपद स्तर पर समय-समय पर जनहित में चलाए गए अभियान जिनमे प्रमुखत: नशे के विरुद्ध, जुआ/सट्टा के विरुद्ध, गैंगस्टेरो के विरुद्ध, वांछित अपराधियों के विरुद्ध एवं महिला सुरक्षा संबंधित अभियानो की प्रशंसा की गई।
तत्कालीन एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर आसीन रहते हुए स्मार्ट पुलिसिंग की परिकल्पना को सकारात्मक रूप देकर नये आयामो तक पहुंचाया गया। जनपद नैनीताल पुलिस परिवार उनके उज्जवल एवं समृद्ध भविष्य की कामना करता हैं। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र, ए.एस.पी. नैनीताल (प्रशिक्षु आईपीएस) सर्वेश पंवार, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी यातायात/साइबर नैनीताल शांतनु पाराशर सहित जनपद नैनीताल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें