कालाढूंगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआ ने कालाढूंगी में एक बड़े दुग्ध उत्पादक ओरिएंटल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें कालाढूंगी और कोटाबाग क्षेत्र के करीब 600 दुग्ध उत्पादकों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 113वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 का बोनस वितरण कार्यक्रम भी शुरू किया गया। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत 8 दुग्ध समितियों को 25 लाख रुपए का बोनस और 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष दुग्ध संघ अपने उत्पादकों को कुल 2 करोड़ 1 लाख रुपए का बोनस वितरित करेगा, जो पिछले वर्ष से 50 लाख अधिक है। पूरे जनपद में उत्पादकों को 8 करोड़ रुपए का बोनस बांटा जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय खेतवाल ने राज्य सरकार के दुग्ध उत्पादकों के उत्थान के प्रयासों पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने दुग्ध संघ की प्रतिस्पर्धी बाजार में सेवा और सफलता की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उप निदेशक संजय उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल और पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ संजय किरौला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू और प्रभारी प्रशासन संजय भाकुनी ने किया। इस मौके पर संस्था के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।