हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा हल्द्वानी स्थित रेस्टोरेंट में ‘आंचल’ ब्रांड के उत्पादों की गुणवत्ता, आपूर्ति और ग्राहकों की अपेक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दुग्ध एजेंटों से फीडबैक लेते हुए आगामी रणनीतियों पर मंथन किया गया। बैठक में एजेंटों ने बाजार में उपभोक्ता अनुभव, वितरण संबंधी समस्याएं और उत्पाद गुणवत्ता को लेकर खुलकर अपनी राय रखी, जिन पर प्रबंधन ने गंभीरता से विचार करते हुए सुधार के आश्वासन दिए।
इस दौरान ‘आंचल’ का नया उत्पाद ‘छेना रबड़ी’ भी लांच किया गया, जिसकी कीमत 25 रुपये प्रति कप तय की गई है। यह उत्पाद खासतौर पर पारंपरिक मिठाई प्रेमियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने स्पष्ट किया कि ‘आंचल’ ब्रांड को गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ता संतुष्टि के तीन मजबूत स्तंभों पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने एजेंटों को हरसंभव सहयोग और सशक्तिकरण का भरोसा भी दिलाया। बैठक में संघ के जीएम अनुराग शर्मा, प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी, हेमंत पाल, कुलदीप रेकवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही विभिन्न दुग्ध विक्रेताओं ने भी अपनी भागीदारी और सुझावों से बैठक को उपयोगी बनाया।






