रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए ई-रिक्शा चालक की हत्या की थी। मामला 20 सितंबर 2024 का है, जब गुरमीत सिंह निवासी ग्राम अमरपुर, थाना रुद्रपुर, ने अपने पिता जगदीश सिंह की हत्या के मामले में थाना दिनेशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट के इरादे से की गई हत्या के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों से पता चला कि आरोपी राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास निवासी वार्ड नं 03 दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर इस हत्या में शामिल है।
शनिवार को पुलिस ने आरोपी को आनंदखेड़ा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपी ने कबूल किया कि उसने ई-रिक्शा चालक को कमजोर पाकर लूटने के इरादे से चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शातिर अपराधी है और पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। आरोपी राहुल विश्वास के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, उप निरीक्षक नवीन सुयाल, उप निरीक्षक प्रदीप भट्ट, अनवर अहमद, कांस्टेबल श्याम सुन्दर सिंह, गोविन्द आर्या शामिल रहे।