- नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में सख्त कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत मुखानी रोड पर मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की। नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए ढांचे और कब्जों को हटाया।
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा और बिना किसी दबाव के अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ आम नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए बनाए गए हैं और उन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाएगा।






