हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और उससे पूर्व के वर्षों का दुकान किराया जमा नहीं करने वाले किरायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 37 दुकान किरायेदारों की आरसी काटी है। इन किरायेदारों पर कुल 21 लाख रुपये का बकाया है, जिसे भू-राजस्व की भांति वसूलने के लिए आर०आर०सी० (राजस्व वसूली प्रमाणपत्र) जारी किया गया है।








