हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों पर सख्त हो गयी है। इधर बुधवार को दौरे पर निकले नगर आयुक्त ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार का सामान जब्त कर लिया। वहीं सड़क को क्षतिग्रस्त करने के मामले में उस पर 1.16 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने हीरानगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही फैब्रिकेशन की दुकान पर जुर्माना लगाया। इधर बताया जा रहा है कि संबंधित दुकान मालिक द्वारा बिना लाइसेंस और सड़क पर लोहा काटने का कार्य किया जा रहा था। इससे सड़क को नुकसान पहुुंच रहा था। वहीं दुकानदार ने सामान भी सड़क पर फैलाया था।
नगर निगम की टीम ने सभी सामग्री जब्त कर ली। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर उस पर राजकीय संपत्ति को नष्ट करने के मामले में 1 लाख 16 हजार 313 रुपये का जुर्माना ठोका है। उन्होंने कहा कि दुकानदार को जुर्माने की राशि तीन दिन में जमा करनी होगी। वहीं रकम जमा न होने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इधर नगर निगम आयुक्त ने सड़क पर सामान रखकर ना बेचने, सड़क और फुटपाथ को खाली रखने, सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान जब्त करने, और जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें