हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने सोमवार को विभागध्यक्षो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर आयुक्त ने विभागध्यक्षों को नगर निगम की सम्पत्तियों का विवरण तैयार करने और विभागों की स्थिति, योजनायें, वित्त स्थिति, वसूली की स्थिति, सेवा प्रदान करन की स्थिति आदि का विवरण तैयार करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और दोनों सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन एक-एक वार्ड में सुबह 08 बजे जाकर पर्यावरण मित्रों के कार्य का निरीक्षण करें।
इधर कार्यालय अधीक्षक को नगर आयुक्त ने आदेशित किया कि नगर निगम हल्द्वानी के कार्यालय परिसर में प्रत्येक कमरों में होने वाले कार्यों की सूची तथा विभागाध्यक्ष का नाम अंकित कर नगर निगम के मुख्य द्वार पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ नगर आयुक्त ने सभी से नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गये। बैठक में नगर आयुक्त महोदय, सहायक नगर आयुक्त, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, कर अधीक्षक आदि मौजूद रहे।