हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अपने अधिनिस्थो के साथ आज 20 सितंबर मंगलवार को सुबह के समय हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन के गेट के पास पड़ने वाले कूड़े को जल्द से जल्द हटाने एवं साफ सफाई कराने के दिशा निर्देश दिए। जिसके क्रम में नगर निगम सफाई कर्मचारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन गेट के पास पड़ने वाले कूड़े को साफ किया।
गौरतलब है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट के पास पड़ने वाले कूड़े में कुछ वर्ष पूर्व आग लग गई थी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया था। लेकिन स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था, जिससे किसी भी की कोई हानि नही हो पाई।