- कक्षा कक्ष और आवासीय भवन निर्माण को भी मिली मंजूरी
चमोली। चमोली जिले के राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार, गोपेश्वर को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। शासन ने कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। आगामी सत्र से यहां एमएससी नर्सिंग की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस कदम से क्षेत्र के छात्रों को उन्नत नर्सिंग शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता कपरुवाण ने जानकारी दी कि कम्युनिटी हेल्थ, मेंटल हेल्थ, ऑब्स एंड गायनी, चाइल्ड हेल्थ और मेडिकल जैसे सभी प्रमुख ट्रेड में एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 25 सीटों की स्वीकृति दी गई है।

साथ ही, कॉलेज को कक्षा कक्ष और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए भी शासन की ओर से अनुमति मिल गई है। प्राचार्य ने बताया कि एमएससी नर्सिंग कक्षाओं के संचालन की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं और आगामी सत्र से इनका शुभारंभ कर दिया जाएगा। वहीं, कॉलेज के लिए आवश्यक भवनों के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इस निर्णय से चमोली जिले में नर्सिंग शिक्षा को नई ऊंचाई मिलेगी और क्षेत्र के छात्रों को अपने घर के पास ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।