हल्द्वानी। शहर की मां-बेटी की जोड़ी ने एक बार फिर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। 4 से 7 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के इंदौर में संपन्न हुई मॉडर्न पेंटाथलॉन की राष्ट्रीय बाईथले (दौड़ व तैराकी) और ट्राईथले (दौड़, तैराकी व शूटिंग) प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने दोनों स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। वहीं उनकी माता मोनी रावत ने 40 प्लस वर्ग की बाईथले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
इस प्रकार मां-बेटी दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का परचम लहराया। बता दें कि, मोनी रावत वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज मोती नगर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी बेटी भार्गवी रावत वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 9 की छात्रा हैं। इससे पूर्व भी भार्गवी ने सितंबर माह में बिहार के बेगूसराय में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन की लेजर रन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने मां-बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






