रुड़की। उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने रुड़की में सोनाली पुल के नीचे लहूलुहान अवस्था में मिले शव के मामले का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन के चलते हत्यारोपी ने की मृतक की निर्मम हत्या कर दी थी। बता दें कि बीती 04 मई को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पुल के नीचे पुलिस को लहूलुहान अवस्था में नितिन उर्फ गुड्डू का शव बरामद हुआ था। मृतक की किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। मामलें में मृतक के भाई गौरव की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया। सनसनीखेज़ घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसपी देहात ने तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाते हुए खुलासे के लिए 05 पुलिस टीमों का गठन किया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीओ रुड़की एवं पुलिस टीम ने घटनास्थल को जाने-आने वाले सभी मार्गों से साक्ष्य एवं विभिन्न टीमों द्वारा एकत्रित की गई जानकारी में सामने आए तथ्यों के आधार पर हत्यारोपी की शिनाख्त इस्लामनगर रुड़की निवासी साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार के रूप में की। आरोपी की धरपकड़ में जुटी टीम को जानकारी मिली कि शातिर हत्यारोपी पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है, और बेहद शातिर है, तथा पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलने के साथ ही मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी परहेज करता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिती में मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर पुलिस टीम ने अजमेर दरगाह सहित विभिन्न संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश में छापेमारी की गई, लेकिन सफलता नही मिल पायी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि 19 मई की रात गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने कलियर दरगाह क्षेत्र से हत्यारोपी को दबोचने में सफलता हासिल की, और आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के पास रेत के अंदर से बरामद किया। इधर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मृतक नशे के आदी हैं। एक सप्ताह पूर्व मृतक नितिन उर्फ गुड्डू ने हत्यारोपी साजिद से मारपीट कर 130 रुपए छीन लिये थे। पैसे छीन लिए जाने एवं मारपीट से गुस्साये साजिद ने बदला लेने के लिए मृतक गुड्डू की तलाश शुरू कर दी। बीती 04 मई को हत्यारोपी साजिद भांग की पत्तियाँ मलने सोलानी पुल के नीचे पहुंचा तो उसे वहीं भांग पीते हुए गुड्डू मिल गया। रुपए वापस मांगने पर इन्कार करने पर दोनों में मारपीट होने लगी तो पहले से ही गुस्से से भरे हुए आरोपी साजिद ने भांग के पौंधे को काटने के लिए रखे गए चाकू से मृतक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसे मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गया।