हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी और भेदभाव पर चिंता व्यक्त की है। पत्र में विधायक ने कहा कि उन्होंने खनन न्यास निधि से महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक किसी पर स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने प्रशासन के रवैये को हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास करार दिया।
सुमित हृदयेश ने कहा कि जबकि हल्द्वानी में निर्माण कार्य लगातार चल रहे हैं, उनकी बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाओं को रोक दिया गया है। इस स्थिति को देखते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। हल्द्वानी के विकास को अवरुद्ध करना उनके लिए स्वीकार्य नहीं है और वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।