हल्द्वानी। गौलापार बागजाला स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आज 2 अगस्त मंगलवार को नैनीताल जनपद की जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने जिले की कार्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया। वही कार्य योजना बैठक में शामिल हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यक्रम की पत्रकार बंधुओ को कवरेज करने पर प्रभारी मंत्री आर्य को बधाई दी।
विधायक सुमित ने प्रभारी मंत्री आर्य को शिकायत करते हुए कहा कि जब-जब नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में बोर्ड बैठक आयोजित की जाती है, तो पत्रकार बंधुओ को बैठक की कवरेज करना पर प्रतिबंधित कर दिया जाता है, जोकि उचित नहीं है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से आग्रह किया कि पत्रकार बंधुओ को आगामी निगम बोर्ड बैठक में अनुमति दी जाए, जिससे कि नगर निगम एवं जनता के मध्य पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी क्या गोपनीय बैठक होती है, जिसकी पत्रकार बंधुओ को कवरेज करने की अनुमति नही होती।