कालाढूंगी। जिला पंचायत क्षेत्र 21 रामड़ी आनसिंह पनियाली के अंतर्गत पनियाली और कठघरिया में आज भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के समर्थन में भव्य जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन जनसभाओं में विधायक कालाढूंगी बंसीधर भगत की उपस्थिति रही, जहां उन्होंने जनता से संवाद करते हुए क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं और भावी योजनाओं पर विस्तार से बात की। विधायक भगत ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में जिला पंचायत के माध्यम से सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, और आगे भी यह विकास यात्रा जनता के आशीर्वाद से और अधिक मजबूत होगी।

जनसभा में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, तत्व गुरु सुरेश चंद बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं सुमित्रा प्रसाद, मंडल महामंत्री अक्षय सुयाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा और महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, मातृशक्ति और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जनता से मिले उत्साह और समर्थन को देखते हुए भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि बेला तोलिया एक बार फिर जनादेश प्राप्त कर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।






