हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ का रविवार को हल्द्वानी आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष इसरार अहमद के आवास पर आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री गौड़ ने संगठन को मजबूत करने और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा समाज में भाईचारे और विश्वास का माहौल बनाने के लिए निरंतर काम करता रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन समेत मोर्चा के वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित नेताओं में इसरार हुसैन, ज़हीर अंसारी, अली नकवी, महबूब अली, तरन्नुम खान, मोहम्मद अनवार, अब्दुल, सानू खान, शन्नू खान और युसुफ मलिक शामिल रहे।






