हल्द्वानी। गौला संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आरटीओ कार्यलय में परिवहन विभाग और प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर वार्ता की। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं परिवहन विभाग के उप परिवहन आयुक्त राजीव महरा के समक्ष रखी। खनन कारोबारियों का कहना है कि वह स्वचालित फिटनेस सेंटर में अपने वाहनों का फिटनेस नही कराएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग या प्रशासन ने उन्हें जबरन फिटनेस करने के लिए कहा जाएगा, तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नही हुई, तो हम हाईकोर्ट जाने को भी बाध्य होंगे।
खनन कारोबारियों ने परिवहन विभाग और प्रशासन के साथ रामपुर रोड बेरिपडाव स्थित स्वचालित फिटनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनन कारोबारियों एवं परिवहन विभाग में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। खनन कारोबारियों का कहना है कि फ़िटनेस सेंटर में बंदूक सहित तैनात सुरक्षा कर्मियों से भय का माहौल बना हुआ है, इसलिए वह अपने वाहनों की यहां फिटनेस नही कराएंगे। परिवहन उपयुक्त राजीव मेहरा का कहना है कि खनन कारोबारियों के मन में एटीएस के प्रति जो शंकाए हैं, वह दूर हो, तथा वाहन स्वामी एटीएस प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं, कि स्वच्छ वातावरण में वाहन स्वामियों को फिटनेस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
एडीएम फिंचा राम चौहान का कहना है कि आरटीओ प्रशासन एवं खनन कारोबारियों के साथ एटीएस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो वाहनों की फिटनेस करके भी देखी गई। समय थोड़ा लग रहा है, लेकिन जब ज़्यादा वाहन फिटनेस कराने के लिए आई, तो उसके लिए वैसी ही व्यवस्था की जाएगी। इधर एटीएस प्रशासन का कहना है कि वाहन स्वामियों की समस्याओं के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा।