हरिद्वार। भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा 12 सितम्बर 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 13 सितम्बर को जनपद हरिद्वार में भारी से अत्यन्त भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि तेज बारिश के कारण नदियों, नालों और गदेरों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा।
जिला प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए 13 सितम्बर 2024 को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करें। आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं, और उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।