हल्द्वानी। प्रशासन द्वारा फड़ और ठेला संचालकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर वेंडर्स में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को ठेला फड़ वेंडर्स कल्याण समिति ने केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री और महामंत्री रविंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और महापौर गजराज सिंह बिष्ट को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। वेंडर्स ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014-15 में नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे के बावजूद उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। 2016 में बनी नगर विक्रय समिति (TVC) ने 31 क्षेत्रों में फड़-बैडिंग स्थानों का अनुमोदन किया था, लेकिन अब तक वेंडिंग जोन स्थापित नहीं किए गए। समिति का कहना है कि स्मार्ट आई-कार्ड तैयार करने और वेंडिंग जोनों के चयन के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया, जिसके तहत 25 पथ विक्रेताओं से 40 हजार रुपये की राशि वसूली गई, लेकिन उन्हें आज तक कोई लाभ नहीं मिला।
वेंडर्स का आरोप है कि उन्हें लगातार निगम और प्रशासन की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। कई बार उनके सामान जब्त कर लिए जाते हैं, जबकि वे निगम को तह बाज़ारी कर भी अदा कर रहे हैं। समिति ने डिग्री कॉलेज और ठंडी सड़क क्षेत्र से हटाए गए वेंडर्स का मुद्दा भी उठाया, जिसमें नौ विक्रेताओं को जेल भेजा गया और उनके खाद्य पदार्थ नष्ट कर दिए गए। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पथ विक्रेताओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को नगर निगम और प्रशासनिक अफसर पलीता लगा रहे हैं। बगैर किसी सूचना और बिना उचित प्रबंधन के उनके वेंडिंग जोन हटाए जा रहे हैं, जिससे वे सड़क पर आ गए हैं।

महापौर, नगर निगम हल्द्वानी
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि नगर निगम उनकी मांगों को गंभीरता से लेगा। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा। महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर में वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया जारी है और नियमों के तहत पथ विक्रेताओं को उचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।






