हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आगामी खनन सत्र की तैयारियों को लेकर खनन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में गौला, नंधौर, कोसी और कैलाश नदियों से खनन केवल नदियों के केंद्रीय हिस्से में ही किया जाएगा, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्रों से खनन की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए एक टास्क फोर्स और तकनीकी टीम नियमित रूप से चेकिंग करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन सड़कों और गांवों में भूस्खलन और भू-क्षरण हो रहा है, उनके लिए समिति संयुक्त निरीक्षण कर रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत प्रस्ताव तैयार करे, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में भू-क्षरण को रोका जा सके।
बैठक में वन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नदी के जल स्तर में कमी आने पर 15 अक्टूबर के बाद सर्वे कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने खनन नीति के अनुसार अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स टीम गठित करने की बात करते हुए उन्होंने खनन विभाग, वन विकास निगम, वन विभाग और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सीएस जोशी, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, एसडीएम परितोष वर्मा सहित खनन और वन निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।