हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रामनगर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन की एक सभा नगर पालिका के रेस्टॉरेंट में सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता कुमाऊं मंडल संरक्षक जीआर टम्टा ने की व संचालन प्रदेश महासचिव मोहम्मद नबी ने किया।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि एक मात्र भीम आर्मी ही ऐसा संगठन है, जो केंद्र और राज्यों की सरकारों की आंख में आंख डालकर बात करने की क्षमता रखता है।
उन्होंने कहा माननीय काशीराम जी ने जो मिशन छोड़ा था उसे चन्द्र शेखर आज़ाद ने पूरा करने का प्रण लिया है, हमे भी काशीराम जी के सपनों को पूरा करने के लिए चंद्रशेखर के हाथों को मजबूत करने चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा भीम आर्मी ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो पुलिस और एम्बुलेंस से पहले पहुंच कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने के लिए खड़ा रहता है।
जीआर टम्टा ने कहा कि वर्तम्मान सरकार संविधान को खत्म करने का भरपूर प्रयास कर रही हैं, संविधान की रक्षा करना सारे भारत वासियों का पहला कर्तव्य बनता है संविधान के रास्ते पर चलते हुए चंद्रशेखर ने सिर्फ संविधान बचाने की मुहिम छेड़ी है, बल्कि संविधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए शोषित वंचित समाज को न्याय दिलाने का जज़्बा उनके दिल मे है उसे नकारा नही जा सकता।
सभा मे दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए चंद्रशेखर के हाथों को मजबूत करने का इरादा करते हुए नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से हरिओम शरण को संरक्षक, विक्की राजपूत को नगराध्यक्ष, भुवन आर्य को उपाध्यक्ष, मोहम्मद दानिश को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
नवनिर्वाचित सदस्यों को कुमाऊं मंडल सदस्य सुंदर लाल बौध्द जी ने माला पहनाकर स्वागत किया और उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें