हल्द्वानी। ईद मिलाद उन नबी के दौरान तैयारियों और निकलने वाले जुलूस को लेकर कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ईद मिलाद उन नबी की तैयारियों के संबंध में लोगों ने अपने विचार रखे। लोगों ने अतिक्रमण के कारण जुलूस निकालने में परेशानियों के बारे में बताया। पुलिस अधिकारियों ने उनको सहयोग का आश्वसन देते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की बात कही।

वहां सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, शहर इमाम मौलाना मौहम्मद आज़म कादरी, मौलाना अब्दुल हसन रिजवी, मुस्लिम एक्षन कमेटी के अध्यक्ष इन्जार हुसैन, पार्षद महबूब आलम, पार्षद लईक कुरैशी, कांग्रेस नेता हेमंत बगड़वाल, इस्लाम मिकरानी, तौफीक अहमद, रिहान मियां व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।