हल्द्वानी। हाईकोर्ट की मानिटरिंग में एक्सपायरी खाद्य सामग्री की जांच के लिए गठित समिति द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों और मेडिकल स्टोरों का अधिकारियों ने जायजा लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक व तहसीलदार के नेतृत्व में जिले के सभी खाद्य व मेडिकल दुकानों का निरीक्षण जारी है। इस दौरान रोडवेज, लाइन नंबर 1 वनभूलपुरा में खाद्य विभाग और ड्रग विभाग की टीम ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
बता दें कि खाद्य विभाग ने 15 दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें 4 दुकानों का एक्सपायरी सामग्री मिलने पर चालान किया गया और 2 दुकानों को नोटिस थमाये गए हैं। इधर ड्रग विभाग ने 5 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह, ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, खाद्य निरीक्षक कैलाश टम्टा आदि मौजूद रहे।






