हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी के बीच एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद की जंग दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। बुधवार को एनएसयूआई ने आधिकारिक रूप से कमल बोरा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बोरा का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जीत दिलाने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों एमबीपीजी कॉलेज के छात्र और बनभूलपुरा निवासी अरशद अल्वी ने भी हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के सामने एनएसयूआई से अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की थी।

हालांकि, एनएसयूआई ने टिकट कमल बोरा को दिया, जिसके बाद अरशद अल्वी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। अब एमबीपीजी कॉलेज का यह चुनाव और ज्यादा रोचक हो गया है। फिलहाल स्थिति यह है कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर की संभावना थी, लेकिन अरशद अल्वी के निर्दलीय मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि चुनाव का परिणाम दो प्रमुख छात्र संगठनों तक सीमित रहेगा या निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बदल देंगे।






