संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में विगत कुछ दिन पहले इंदिरानगर काबुल गेट के पास रहने वाले लालचंद्र पुत्र कल्लू के घर मे कुछ अज्ञात कारणों के चलते आग लग लगाई थी, जिसमे लालचंद्र के घर मे रहा सारा सामान जलकर खाक हो गया था तथा आग लगने से आप-पास व क्षेत्र की जनता में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जिसके कुछ समय पश्चात आग पर काबू पा लिया गया था।
वही घटना की सूचना मिलने पर आज 10 अक्टूबर को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब अपने साथियों के साथ इंदिरानगर काबुल गेट के पास पीड़ित के घर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पीड़ित का हालचाल जाना तथा अपनी सद्भावना व्यक्त की।
इस दौरान महापौर रौतेला के द्वारा पीड़ित से आग लगने की जानकारी ली, तथा उन्होंने कहा कि उनकी ओर से व सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें