संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड नं0 37 की पार्षद विद्या देवी के प्रयासों से नगर निगम द्वारा 900 मीटर रोड का डामरीकरण की कुल लागत 41.96 लाख से महापौर हल्द्वानी जोगेंद्र पाल रौतेला व पार्षद वार्ड नं0 37 विद्या देवी द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया।
रोड का डामरीकरण चौफुला चौराहे से हल्दीखाल होते हुए विष्णु प्रिया मैरिज हाल तक किया जाएगा। आपको बताते चले कि क्षेत्र के लगभग सभी कार्य वार्ड पार्षद विद्या देवी द्वारा स्वीकृत करा दिये गये हैं। वार्ड पार्षद विद्या देवी ने कहा कि वार्ड के जो काम रह गए हैं, वो भी जल्दी ही करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव सौपे गए हैं। जो समय रहते पूरे हो जाएंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें