हल्द्वानी। प्रधानमंत्री सुनिधि स्ट्रीट वांडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत गुरुवार को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में फेरी व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। फेरी व्यवसायियों ने कैम्प का फायदा उठाते हुए 10 हज़ार एवं 20 हज़ार के ऋण आवेदन फार्म भरे, जिसमें आवेदक कर्ताओं को केंद्र सरकार सात प्रतिशत एवं राज्य सरकार दो प्रतिशत ब्याज पर अनुदान दिया जा रहा है।
इस मौके पर महापौर डॉ० जोगेंद्र रौतेला ने फेरी व्यवसायियों को पहचान पत्र भी वितरित किए, जोकि नगर निगम ने नि:शुल्क फेरी व्यवसायियों को उपलब्ध कराया। इस दौरान महापौर रौतेला ने कहा कि सरकार फेरी व्यवसायियों हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे उनके सामाजिक और आर्थिक कल्याण किया जा सके। बता दें कि प्रधानमंत्री सुनिधि स्ट्रीट वांडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत फेरी व्यवसायियों को लाभ पहुंचाए जाने हेतु सुनिधि से समृद्धि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फड़ फेरी व्यवसायियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही, 8 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।






