हल्द्वानी। मंगल पड़ाव फल सब्ज़ी मंडी में फल सब्ज़ी फुटकर व्यापारी समिति ने प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक नगर निगम टीम के सुपुर्द किया। साथ ही नगर निगम महापौर डॉ० जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बाज़ार क्षेत्र के व्यापारियों को कपड़े के थैले वितरित किए।
इधर चौधरी रणवीर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हल्द्वानी राउंड टेबल 348 द्वारा लगभग 3.25 लाख रुपये की लागत से बने शौचालय का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर डॉ० जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया।