हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड (सपा) के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने मुलायम सिंह यादव के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया हैं।
प्रभारी मतीन सिद्दीकी ने कहा कि सदियों में व करोड़ो में माननीय मुलायम सिंह यादव जी जैसा नेता पैदा हुआ। जिसमें ज़मीन से जुड़कर काम की। उन्होंने कहा माननीय नेता जी उत्तराखंड राज्य के हितैषी हैं, तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अनेको काम किए।
प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि माननीय नेता जी एक ऐसे नेता थे, जो सर्वसमाज को साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते हुए जो काम किए हैं, उन्हें भुलाया नही जा सकता है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। सैफई में मंगलवार को उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्री यादव का अंतिम संस्कार किया जायेगा।